तलाक के 4 साल बाद फिर दूल्हा बनेंगे ऋतिक! इनसे कर सकते हैं शादी
मुंबई। ऋतिक रोशन एक बार फिर शादी करने के बारे में सोच रहे हैं। मीडिया में भी ऋतिक की शादी को लेकर काफी चर्चा है। खास बात ये है कि वो जिस लड़की से शादी करने जा रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान ही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 3 साल पहले सुजैन को तलाक दे चुके ऋतिक एक बार फिर उन्हीं से शादी करने के बारे में सोच रहे हैं। दोनों को अक्सर साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते भी देखा जा चुका है। इस वजह से चल रहीं साथ आने की बातें...
- एक पॉपुलर वेबसाइट की खबर के मुताबिक, दोनों के एक नजदीकी फ्रेंड ने बताया कि ऋतिक और सुजैन की फिर से एक होने की बात चल रही है। दोनों अपने रिलेशन को लेकर हुई परेशानियों के बारे में अच्छी तरह समझ रहे हैं। उम्मीद है कि वो एक-दूजे को वक्त दे रहे हैं तो जल्द ही फिर साथ होंगे।
बच्चों की खातिर एक हो सकते हैं ऋतिक-सुजैन
- माना जा रहा है कि दोनों बच्चों ऋहान और ऋदान की खातिर फिर से साथ आ सकते हैं। दरअसल दोनों को अक्सर बच्चों के साथ आउटिंग या किसी रेस्टोरेंट के बाहर देखा जाता है।
- बता दें कि दोनों ये बात मान चुके हैं कि बच्चों की बेहतर परवरिश के लिए वो मिलते रहते हैं ताकि उन्हें न तो पिता की कमी महसूस हो और ना ही मां की।
हाल ही में ऋतिक ने मनाया था 44वां बर्थडे...
- 10 जनवरी को ऋतिक ने अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इस मौके पर उनकी एक्स वाइफ सुजैन ने एक फोटो शेयर करते हुए ऋतिक को अपनी लाइफ का सनशाइन बताया था।
कंगना मामले में सुजैन ने किया था ऋतिक का सपोर्ट...
जब कंगना ने ऋतिक रोशन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे तब भी सुजैन सबसे पहले ऋतिक के सपोर्ट में ही खड़ी नजर आईं थीं।
दिसंबर, 2013 में हुआ था दोनों का तलाक...
- 13 दिसंबर, 2013 को दोनों ने अपनी 17 साल की रिलेशनशिप को खत्म किया था। बता दें कि तलाक के बाद से दोनों बच्चे ऋतिक के पास ही रहते हैं।
- एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऋतिक ने कहा था, "सुजैन ने मुझसे अलग होने और हमारे 17 साल पुराने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया है।''
- ''हमारे पूरे परिवार के लिए यह बेहद तनाव भरा समय है और मैं मीडिया से गुजारिश करता हूं कि वो हमारी प्राइवेसी में दखल न दें और इसे बनाए रखने में मदद करें।''
आगे की स्लाइड्स पर, ऋतिक रोशन और उनकी एक्स वाइफ सुजैन के कुछ और PHOTOS...
- Get link
- X
- Other Apps




Comments
Post a Comment