पालमपुर और नूरपुर में होगा डायलसिस

पालमपुर (कांगड़ा)। जिला कांगड़ा के पालमपुर और नूरपुर सिविल अस्पतालों में लोगों को अब जल्द किडनी की बीमारी से राहत के लिए डायलिसिस सुविधा मिल जाएगी। दोनों अस्पतालों में एक माह के अंदर यह सुविधा शुरु हो जाएगी। इससे गरीब से लेकर अमीर लोगों को लाभ होगा। स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने विभाग को इसके आदेश दे दिए हैं।
किडनी की बीमारी से पीड़ित लोगों को डायलिसिस के लिए अब निजी अस्पतालों या बाहरी राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा है। इससे इन लोगों को इसका भारी खर्चा वहन करना पड़ता है, जो आम आदमी की पहुंच से बाहर है। लिहाजा, कई मरीज इलाज के अभाव में अधिक दिन तक जी नहीं पाते हैं। जिला कांगड़ा की बात करें तो यह सुविधा इस समय जोनल अस्पताल धर्मशाला और टांडा मेडिकल कॉलेज में है। लेकिन अब यह सुविधा पालमपुर और नूरपुर अस्पताल में भी हो जाएगी। निजी अस्पतालों में डायलिलिस का खर्चा पांच से छह हजार तक है, लेकिन सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा शुरू होने से 1100 या 1200 में डायलिसिस होगी।
हालांकि, अभी सरकार इसका रेट तय करेगी। लेकिन, विभाग की मानें तो इसका रेट इतना ही तय हो सकता है, जबकि आईआरडीपी, बीपीएल स्मार्ट कार्ड परिवारों को यह सुविधा मुफ्त में मिलेगी। इसके अलावा अन्य गरीब आदमी की स्थिति देखकर उसे भी मुफ्त में यह सुविधा मिल सकती है। फरवरी माह में दोनों अस्पतालों में डायलिसिसि शुरू हो जाएगी।

मंत्री ने दिए हैं आदेश : विनय
उपमंडलीय सिविल अस्पताल पालमपुर के एमएस डॉ. विनय महाजन ने कहा कि पालमपुर और नूरपुर अस्पताल में डायलिसिस सुविधा देने के स्वास्थ्य मंत्री ने आदेश दिए हैं। एक माह के अंदर मरीजों को दोनों अस्पतालों में यह सुविधा मुहैया करवा दी जाएगी।
इनसेट....
लोगों को मिलेगी सुविधा : मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि जिला में पालमपुर और नूरपुर अस्पतालों में जल्द डायलिसिस सुविधा शुरु की जा रही है। यहां पर आईआरडीपी और बीपीएल परिवारों को मुफ्त सुविधा मिलेगी। साथ ही अन्य लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।

Comments

Popular Posts