Bigg Boss 11: शिल्पा की जीत पर लगा करोड़ों का सट्टा, चाहकर भी मेकर्स नहीं रोक सकते 'भाबी जी' की जीत

'बिग बॉस 11' के फिनाले में अब कुछ ही घंटे बाकी बचे हैं। सब टीवी पर आने वाले शो 'भाबी जी घर पर है' में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर मशहूर हुईं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे विनर के तौर पर देखी जा रही हैं। वह लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं, सोशल मीडिया पर भी उनके प्रति रुझान देखने को मिल रहा है। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं बिग बॉस 11 में शिल्पा शिंदे के सफर पर।

शिल्पा शिंदे ने करीब डेढ़ साल पहले 'भाबीजी घर पर हैं' सीरियल छोड़ दिया था। उन्होंने शो के मेकर्स पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था जिसके बाद निर्माताओं और शिल्पा के बीच विवाद काफी बढ़ गया था। यही नहीं 'भाबीजी..' शो छोड़ने के बाद उन्हें इंडस्ट्री में कोई काम नहीं मिला जिसकी वजह से उन्हें डेढ़ साल घर बैठना पड़ा। इस बात का जिक्र शिल्पा ने कई बार बिग बॉस के शो में किया है। घर में एंट्री के दौरान उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि पूरा देश जानें कि उनके साथ क्या हुआ और आखिर उन्हें इंडस्ट्री में कोई काम क्यों नहीं मिला।

Comments

Popular Posts