भारत के आर्मी चीफ का बयान उकसाने वाला, हमारे जवान भी जवाब देने के लिए तैयार: PAK
Advertisement
भारत के आर्मी चीफ का बयान उकसाने वाला, हमारे जवान भी जवाब देने के लिए तैयार: PAK
DainikBhaskar.com | Jan 18,2018 10:37:00 PM IST
नई दिल्ली/इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत के बयान को गैर-जिम्मेदार और उकसाने वाला करार दिया। गुरुवार को पाक विदेश मंत्रालय के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि भारत के इस रवैये से कूटनीतिक रिश्तों को नुकसान होगा। हमारे जवान भारत की किसी भी हमले का जवाब देने के लिए तैयार हैं। साथ ही पाकिस्तान ने भारत पर सीजफायर तोड़ने का आरोप भी लगाया। उधर, भारतीय सेना कश्मीर में एलओसी पर हो रही फायरिंग का करार जवाब दे रही है। बता दें कि जनरल रावत ने कहा था कि पाकिस्तान के न्यूक्लियर हमले के लिए हमारी सेना तैयार है।
पाकिस्तान ने क्या कहा?
- PAK फॉरेन मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन मोहम्मद फैसल ने कहा , ''इंडियन आर्मी के चीफ की ओर से इस तरह से गैर-जिम्मेदार और उकसाने वाले बयान दुखद हैं। इससे लगता है कि भारत एक लड़ाई को पसंद करने वाला देश है।''
- उन्होंने आगे कहा, ''पाकिस्तान नहीं चाहता है कि हालात और बिगड़ें। हालांकि, हमारे जवान भी भारतीय सेना को टक्कर दे रहे हैं। भारत के टकराव मोल लेने वाली सोच का असर पूरे रीजन की सुरक्षा और शांति पर पड़ेगा। जिनसे कूटनीतिक अस्थिरता पैदा हो सकती है।''
- उन्होंने आगे कहा, ''पाकिस्तान नहीं चाहता है कि हालात और बिगड़ें। हालांकि, हमारे जवान भी भारतीय सेना को टक्कर दे रहे हैं। भारत के टकराव मोल लेने वाली सोच का असर पूरे रीजन की सुरक्षा और शांति पर पड़ेगा। जिनसे कूटनीतिक अस्थिरता पैदा हो सकती है।''
पाकिस्तान की धमकी- हम भी कम नहीं
- मोहम्मद फैसल ने कहा, ''पाकिस्तान किसी भी गलत हरकत का जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है। भारत की गलतफहमी और गैर-जिम्मेदारा रवैये से कूटनीतिक माहौल पर संकट पैदा हो चुका है। सीमा पर भारत की ओर से भारी हथियारों से फायरिंग की जा रही है, जो 2003 के सीजफायर का वॉयलेशन है।''
- ''कश्मीर मुद्दे पर दुनिया का ध्यान खींचने के लिए भारत की ओर से एलओसी पर तनाव पैदा किया गया है। जबकि, पाकिस्तान पहले ही इसे यूएन में उठा चुका है।''
- ''कश्मीर मुद्दे पर दुनिया का ध्यान खींचने के लिए भारत की ओर से एलओसी पर तनाव पैदा किया गया है। जबकि, पाकिस्तान पहले ही इसे यूएन में उठा चुका है।''
आतंकी गुट तैयार कर रहा भारत: PAK
- एक पाकिस्तानी पत्रकार ने स्पोक्सपर्सन से पूछा- ''क्या उपमहाद्वीप में अलकायदा ने कोई नई ब्रांच शुरू की है? क्या भारतीय नागरिक असीम उमर को इसका चीफ बनाया है?''
- इस पर फैसल ने भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा के नेटवर्क के एक्टिव होने और इसके लिए भर्तियों के संकेत दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत साजिश के तहत अफगानिस्तान में आतंकी गुट तैयार कर रहा है ताकि पाकिस्तान में हमले कराए जा सकें।
- इस पर फैसल ने भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा के नेटवर्क के एक्टिव होने और इसके लिए भर्तियों के संकेत दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत साजिश के तहत अफगानिस्तान में आतंकी गुट तैयार कर रहा है ताकि पाकिस्तान में हमले कराए जा सकें।
जरूरत पड़ी तो फिर करेंगे सर्जिकल स्ट्राइक: आर्मी चीफ
- जनरल विपिन रावत ने पिछले हफ्ते कहा था, ''भारतीय सेना पाकिस्तान के न्यूक्लियर हमले का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अगर सरकार कहेगी तो आगे भी सेना एलओसी क्रॉस कर सर्जिकल स्ट्राइक करेगी।''
- बता दें कि भारतीय सेना अब तक दो बार एलओसी पार कर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई कर चुकी है।
- बता दें कि भारतीय सेना अब तक दो बार एलओसी पार कर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई कर चुकी है।
LoC पर फायरिंग कर रहा है पाकिस्तान
- जम्मू-कश्मीर के आरएसपुरा सेक्टर में बुधवार की रात पाकिस्तान ने सीजफायर वॉयलेशन किया। फायरिंग के दौरान बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया। वहीं, एक और जवान के साथ तीन सिविलियन जख्मी हो गए। बीएसएफ ने भी जवाबी कार्रवाई की है।
- उधर, पुंछ में पाकिस्तान की गोलीबारी में आर्मी का एक कैप्टन भी जख्मी हो गया। भारतीय जवानों की जवाबी कार्रवाई में तीन पाकिस्तानी रेंजर मारे गए।
- उधर, पुंछ में पाकिस्तान की गोलीबारी में आर्मी का एक कैप्टन भी जख्मी हो गया। भारतीय जवानों की जवाबी कार्रवाई में तीन पाकिस्तानी रेंजर मारे गए।
- Get link
- X
- Other Apps



Comments
Post a Comment